हार्ले डेविडसन ने पेश की नई मोटरसाइकिल स्पोर्ट्सस्टर 1200 कस्टम, कीमत 8.9 लाख रुपए
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/harley-davidson-introduced-new-model-Sportster-1200-custom.html
नई दिल्ली। सुपरबाइक बनाने वाली मशहूर अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इंडिया ने अपनी नई मोटरसाइकिल स्पोर्ट्सस्टर 1200 कस्टम मॉडल को आज पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 8.9 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस नये मॉडल को बावल कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की यहां असेंबल होने वाली मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या आठ हो जाएगी। कंपनी भारत में 13 मॉडल बेचती है।
हार्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक व्रिकम पाहवा ने कहा कि कंपनी की भारत में अपनी विकास गाथा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रणनीतिक उत्पाद योजना है।
गौरतलब है कि अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अगस्त 2009 में परिचालन शुरू किया था और जुलाई 2010 में अपनी पहली डीलरशिप नियुक्त की थी।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस नये मॉडल को बावल कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की यहां असेंबल होने वाली मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या आठ हो जाएगी। कंपनी भारत में 13 मॉडल बेचती है।
हार्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक व्रिकम पाहवा ने कहा कि कंपनी की भारत में अपनी विकास गाथा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रणनीतिक उत्पाद योजना है।
गौरतलब है कि अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अगस्त 2009 में परिचालन शुरू किया था और जुलाई 2010 में अपनी पहली डीलरशिप नियुक्त की थी।