शुद्धीकरण का झांसा दिया और सोने के जेवरात लेकर चंपत हुआ कथित बाबा
कुछ इसी तरह का एक मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है, जहां करतारपुरा स्थित बागवान विहार में एक और कथित बाबा ने एक परिवार के ऊपर से संकट का साया हटाने के लिए पूजा पाठ कराने के नाम पर झांसा देकर उस परिवार से सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। हालांकि घर में लगे परिवार को ठग कर सोने के जेवर लेकर चंपत होने वाला बाबा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महेश नगर पुलिस बाबा की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले बिजनेसमैन नबीलाल चौहान को एक बाबा ने शुद्धीकरण का झांसा देकर चूना लगाया और उनके सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। चौहान के घर सीसीटीवी लगे हैं, जिसमें बाबा की तस्वीरें कैद हो गई। बताया जा रहा है कि यह बाबा पिछले करीब चौदह—पंद्रह सालों से चौहान के घर आता रहा है। दो दिन पहले ही इस कथित बाबा ने चौहान और उनकी पत्नी को अपने झांसे में ले लिया और जैसा बाबा कहता परिवार वाले वैसा ही करते जा रह थे।
बाबा ने परिवार में शांति और समृद्धि बनाए रखने का झांसा देकर शुद्धीकरण करने की बात कही। चौहान दंपति बाबा की बातों में आ गए। पहले दिन पूजा की सामग्री मंगवाई और घर के सारे जेवरात पीतल के लौटे में रखने को कहा। दंपति ने दूध से भरे लौटे में जेवरात रख दिए। पूजा पाठ करके बाबा शाम को यह कहते हुए रवाना हुआ कि कल सुबह फिर से पूजा करनी होगी।
इसके बाद अगले दिन सुबह बाबा फिर आया और पूजा पाठ के दौरान दंपति को दूसरे कमरे में जाकर अगरबत्ती जलाने को कहा। जैसे ही चौहान दंपति अगरबति करने के लिए दूसरे कमरे में घुसे तभी बाबा ने कमरे की बाहर से कुंडी बन्द कर दी और आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस एवं परिवार के लोगों के मुताबिक, कथित बाबा आन्ध्रप्रदेश का रहने वाला है। आंध्रप्रदेश जाने के लिए उसका रिटर्न टिकिट बुक कराने के लिए बाबा ने चौहान को अपने मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी दी थी।