मेक्सिको की जेल से कुख्यात अपराधी समेत 10 कैदी फरार
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मेक्सिको शहर के कानकुन इलाके में कैरिबियन तट पर स्थित जेल से कैदियों के फरार हो जाने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भागने वाले दस कैदियों में एक कुख्यात अपराधी समेत कई खतरनाक मुजरिम शामिल हैं, जो समाज के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
क्विंटानारू राज्य की जन सुरक्षा प्रवक्ता ने नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए बताया कि कैदी रात के 9 बजकर 10 मिनट पर जेल से भागे थे। भागने वाले कैदियों की संख्या 10 बताई गई है।