उदयपुर में गुरुवार को दिखाई जाएगी 'अन्नपूर्णा रसोई' वैन्स को हरी झंडी

Jaipur, Udaipur, Rajasthan, CM Vasundhara Raje, Annapurna Rasoi Yojna, wachh Bharat Mission, Clean and Smart Rajasthan
जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी निकायों के लिए आयोजित होने वाली द्वितीय राज्य स्तरीय ‘क्लीन एवं स्मार्ट राजस्थान वर्कशॉप‘ का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल शुक्रवार को उदयपुर में उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री, श्रीचंद कृपलानी, गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी भी उपस्थित रहेंगी।

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव, डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों के लिए आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय ‘क्लीन एवं स्मार्ट राजस्थान वर्कशॉप‘ एक मेगा इवेंट है, जिसमें केन्द्र एवं राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में की गई पहलों एवं नवाचारों पर चर्चा की जाएगी। 

उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अन्नपूर्णा रसोई वैन्स को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसकी हाल ही में अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत शुरूआत की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘एलईडी स्ट्रीट लाइट सिस्टम‘ का उद्घाटन भी किया जायेगा। उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक, सौरभ जैन द्वारा ‘की-नोट एड्रेस‘ एवं गुड गवर्नेंस इंडिया फाउंडेशन के चेयरमेन वी. सुरेश द्वारा ‘थीम एड्रेस‘ दिया जाएगा।

दो दिवसीय इस आयोजन के दौरान स्वच्छ राजस्थान, स्मार्ट राजस्थान, वेस्ट ऐज अ रिसोर्स (संसाधन के रूप में अपशिष्ट), सक्सेस स्टोरीज बेस्ड आॅन कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन एप्रोच (सामुदायिक भागीदारी पर आधारित सफलता की कहानियां), क्राॅस लर्निंग एंड गुड़ प्रेक्टिसेज और इनोवेटिव टेक्नोलाॅजीज जैसे विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7542150633074988190
item