रमेश अग्रवाल फिर बने अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष

Ajmer, Rajasthan, Ajmer Press Club, Ajaymeru Press Club, Dr Ramesh Agarwal, Dainik Bhaskar
अजमेर। अजयमेरू प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष और दैनिक भास्कर अजमेर संस्करण के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल को आज सर्वसम्मति से अजयमेरू प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। डॉ. अग्रवाल पूर्व में भी दो बार क्लब के अध्यक्ष रह चुके हैं । अग्रवाल बुधवार को नामंकन के अंतिम दिन गांधी भवन स्थित प्रेस क्लब पहुंचे और अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी और जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक रमेश चंद शर्मा की उपस्थति में डॉ. अग्रवाल को सर्व सम्मिति से अध्यक्ष चुन लिया गया।

डॉ .अग्रवाल के अध्य्क्ष बनने की सुचना मिलते ही बधाई देने के लिए सदस्यों का प्रेस क्लब पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। डॉ. अग्रवाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए आने के बाद पिछले एक सप्ताह से चल रहा चुनावी तनाव समाप्त हो गया। अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी सभी वरिष्ठ सदस्य मिलकर बनाएंगे। कार्यकारिणी के किसी भी पद के लिए भी चुनाव नहीं होगा।

सभा का संबोधन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुंजल, नरेंद्र चौहान, एस पी मित्तल, गिरधर तेजवानी, सतीश शर्मा, प्रताप सनकत, सुरेश कासलीवाल ने किया। सभा में रजनीश रोहिल्ला, अकलेश जैन, राजेंद्र गांधी, अनिल गुप्ता, जीएस विरदी, आनंद शर्मा, विजय हंसराजानी, पी.के शर्मा व अन्य पत्रकार मौजूद थे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 2454609057114448276

Watch in Video

Comments

item