यूपी में शीला दीक्षित राज बब्बर का शक्ति प्रदर्शन, हादसे में बाल-बाल बचे
शक्ति प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने यह दिखाने का प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है। पहली बार यूपी चुनाव के लिए चुनी गई कांग्रेस की पूरी टीम अपने मुख्यमंत्री के चेहरे शीला दीक्षित के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज से उतरी और एक ही बस में सवार होकर लखनऊ के सडकों पर निकल पड़ी।
इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद यहां अस्थाई रूप से बनाया गया मंच भीड़ की भारी तादाद के चलते टूट गया और उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित चोटिल हो गई हैं। हालांकि इसके बाद भी उनका रोड शो जारी है और वह खुली गाड़ी से उतरकर कार से रोड शो में शामिल हैं।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही भीड़ की तादाद इतनी अधिक थी कि इनके उतरते ही अफरातफरी मच गई। परेशान राजबब्बर को पहले तो एक गाड़ी के छत पर चढ़ना पड़ा, जहां से बमुश्किल वो अपने कार्यकर्ताओं को संभाल सके। एयरपोर्ट तिराहे के पास मैटाडोर पर बने अस्थाई मंच से शीला दीक्षित लोगों को संबोधित करने लगीं। इसी बीच भीड़ होने के कारण अस्थाई मंच टूट गया। शीला दीक्षित के पैरों में हल्की चोट भी आई है, लेकिन वह रोड शो में शामिल हो गई हैं।
कांग्रेस ने अपनी टीम की एकता और ताकत दिखाने के लिए एक खास इंतजाम कर रखा था। नई टीम की स्वागत के लिए कांगेस के सभी संगठनों ने अपनी ताकत झोंक रखी थी। यही वजह है कि इन तमाम नेताओं को एक साथ न सिर्फ लखनऊ उतारा गया है, बल्कि एक बस में सवार होकर सभी नेता पार्टी ऑफिस भी पंहुचे। इस बस में आगे शीला दीक्षित और राजबब्बर के अलावा प्रमोद तिवारी बैठे थे, वहीं पीछे की सीटों पर आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद थे।