पार्टी छोड़ सिद्धू ने दिया भाजपा को बड़ा झटका, आप में हो सकते हैं शामिल
गौरतलब है कि सिद्धू पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। नाराजगी के बीच उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा से सांसद बनाया था, लेकिन सिद्धू इससे भी संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके पहले बीजेपी की ओर से अमृतसर सीट से लोकसभा सांसद सिद्धू का टिकट 2014 आम चुनाव में काट दिया गया था। उनके बदले उस सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
इस्तीफे देने के बाद सिद्धू ने कहा कि सही और गलत की लड़ाई में एक को चुनना था। ऐसे में मैं तटस्थ नहीं रह सकता। मैं पंजाब के हित में फैसला ले रहा हूं। राज्यसभा की सदस्यता लेने पर सिद्धू ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के कहने पर राज्यसभा में जाने का फैसला लिया। पंजाब में चुनाव से पहले सिद्धू का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा सेटबैक है। सिद्धू ना सिर्फ पंजाब में बल्कि बीजेपी के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक थे।
सिद्धू के भाजपा छोड़ने की स्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम से पंजाब में लोकसभा चुनाव में उतर रही है, उसके नेता अरविंद केजरीवाल पंजाब का लगातार दौरा भी कर रहे हैं। ऐसे में समझा जाता है कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने की स्थिति में नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना सकती है।