पीएम मोदी ने लखनऊ में बोला भ्रष्टाचार-कालेधन पर हमला

Lacknow, BJP, Parivaratan Rally, Uttar Pradesh, UP Election, PM Modi, Narendra Modi
लखनऊ। यूपी चुनावों को लेकर चल रही सियासी बयार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ में आयोजित भाजपा की महापरिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि, ये लखनऊ की धरती अटल जी की कर्मभमि है, उनके जैसे अनेक महापुरूषों ने अपनी जवानी इस धरती पर खपाई है।

रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोग कहते हैं कि बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा। मुद्दा बीजेपी के 14 साल के वनवास का नहीं है, 14 साल के लिए के लिए उत्तर प्रदेश में विकास का वनवास हो गया है। हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दलों की राजनीति दलों तक सीमित होनी चाहिए, जनता के साथ नहीं होनी चाहिए।

नोटबंदी के मामले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ ये लड़ाई रूकने वाली नहीं है। कई सालों से गरीबों को लूटा गया है, उन्हें लौटाने के लिए हमने ये कदम उठाया है, जिसके लिए हमें यूपी से आशीर्वाद चाहिए। अन्य दलों के लिए ये सत्ता हथियाने का प्रयास होगा, और दलों के लिए कौन एमएलए बने, कौन सीएम बने इसका खेल होगा, लेकिन बीजेपी के लिए ये चुनाव सिर्फ हार जीत का मसला नहीं है। बीजेपी के लिए ये 2017 का यूपी चुनाव एक जिम्मेवारी का काम है।

मोदी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता को बताना है कि जो पार्टी पूरा परिवार में लगी है वो प्रदेश को बचा पाएगी क्या। किसी को पैसा बचाना है तो किसी को परिवार, एक हम ही हैं, जो यूपी को बचाना चाहते हैं। मैं ये कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना।

उन्होंने कहा कि आपने कभी सपा-बसपा को साथ देखा है? दोनों में खूब विरोध है लेकिन अब इतने सालों बाद एक मुद्दे पर दोनों इकट्ठे हो गए। दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी को बदलो, मोदी को हटाओ। वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ। वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ। निर्णय आपको करना है कि क्या करना है।

जब से केंद्र सरकार बनी है तब से यूपी में एक लाख करोड़ रूपया खर्च करने के लिए मिला है। ढ़ाई साल में ढाई लाख करोड़ रूपया यूपी को मिला है। अगर उन पैसों का सही उपयोग हुआ होता तो यूपी कहां से कहां पहुंच गया होता।

पीएम मोदी ने कहा कि आज 14 साल बाद भी बीजेपी की सरकार को याद करते हैं और वर्तमान सरकार के साथ तुलना करते हैं। आज युग ऐसा है कि सरकार बदलने के 6 महीने में पुरानी सरकार को लोग भूल जाते हैं। आज बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि कल्याण सिंहजी, रामप्रकाश गुप्तजी और राजनाथजी के नेतृत्व में चली सरकारों को लोग आज भी याद करते हैं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1827480415201976939
item