गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को वृहद स्तर पर धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों क...
विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अध्ययन, कानून व्यवस्था बनाने तथा पुलिस की मदद करने वाले नागरिक, सर्वाधिक डिजीटल ट्रांजेक्शन करने वाले ई मित्र, सर्वाधिक ब्रिक्री करने वाले अन्नपूर्णा भण्डार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले राजकीय एवं निजी चिकित्सालय, विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।