38 आईएएस, 47 आईपीएस और 13 आईएफएस अफसरों को ​नए साल में मिला प्रमोशन का तोहफा

Jaipur, Rajasthan, Jaipur Secretariat, IAS, IPS, IFS, Promotion, IAS Officers Promotion, Rajasthan Government, DOP
जयपुर। साल 2017 के रूप में शुरू हुए नए साल में राजस्थान सरकार ने 38 आईएएस, 47 आईपीएस और 13 आईएफएस अधिकारियों को ​नए साल का तोहफा दिया है, जिसके तहत इन अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पदोन्नति आदेशों के अनुसार यूडीएच प्रमुख सचिव मुकेश शर्मा को एसीएस के पद पर और डेपुटेशन पर चल रहे प्रीतम सिंह को एपेक्स स्केल में पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार से अभय कुमार, रजत मिश्रा को अबोव सुपरटाइम में पदोन्नत किया गया है। चार आईपीएस अफसरों में हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल और राजेश निर्वाण, टी गुईटे को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति दी गई है।

इन 38 आईएएस आॅफिसर्स को मिला प्रमोशन :
अभय कुमार और रजत मिश्रा की अबोव सुपरटाइम में पदोन्नति कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। नवीन जैन, केके पाठक, नारायण लाल मीणा, वेदप्रकाश, हनुमंत सिंह भाटी, निवेदिता मेहरू, बसंत कुमार दोसी, रामनिवास, बीएल जाटावत, गिरिराज सिंह कुशवाह को सलेक्शन से सुपरटाइम स्केल में पदोन्नति दी गई है। वहीं रवि जैन, डॉ. समित शर्मा, रवि कुमार सुरपुर, अंबरीश कुमार, सुरेंद्र कुमार सोलंकी, जगरूप सिंह यादव, मातादीन शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, सूरजभान जैमन, नरेंद्र कुमार गुप्ता, श्याम सिंह राजपुरोहित, प्रदीप कुमार बोरड़ को जूनियर से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत किया गया है। मुक्तानंद अग्रवाल, राजन विशाल, अर्चना सिंह को सीनियर स्केल से जेएएस स्केल में पदोन्नति मिली है। वहीं आशीष गुप्ता, नथमल डिडेल, नम्रता वृषनी, कानाराम, अंशदीप, आलोक रंजन, निकया गोहाएन, अरविंद कुमार पोसवाल, गवांडे प्रदीप केशवराय को जूनियर से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया गया है।

इन 47 आईपीएस को मिला प्रमोशन :
हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल और राजेश निर्वाण, टी गुईटे को आईजी से एडीजी बनाया गया है। वहीं बीएल मीणा, हरिप्रसाद शर्मा, महेश कुमार गोयल, महेंद्र सिंह चौधरी, सत्यप्रिया सिंह, रूपिंदर सिंह, भूपेंद्र साहू को डीआईजी से आईजी पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार से नितिन दीप बलग्गन, हिंगलाजदान को डीआईजी के पद पर पदोन्नति मिली है। गौरव श्रीवास्तव, शरत कविराज, संतोष कुमार तुकाराम, केबी वंदना, विकास कुमार, दीपक कुमार, यूएन छानवाल, राजेश मीणा, सुजय कुमार क्षोत्रिय, महमूद आलम तारिक, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, दिलिप कुमार, ललित माहेश्वरी, रवि दत्त गौड़, लक्ष्मण गौड़, प्रसन्न कुमार खमेसरा, एस परिमाला, ओमप्रकाश प्रथम को जेएजी से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत किया गया है। लवली कटियार, राहुल कातकेय, प्रीति चंद्रा, हरेंद्र कुमार महावर, विकास पाठक, राहुल जैन, ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, तेजराज सिंह खरोड़िया, राजेश सिंह, जगदीश चंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत को जेएजी से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत किया गया है। वहीं तेजस्वनी गौतम, चुनाराम जाट, देवाशीष देव को जूनियर से सीनियर स्केल में पदोन्नति दी गई है।

ये 13 आईएफएस अधिकारी भी हुए प्रमोट :

अनिल कुमार कपूर और राहुल भटनागर को प्रमोट करते हुए वन संरक्षक से सीसीएफ बनाया गया है। वहीं आकांक्षा चौधरी, विजय एन. को सलेक्शन से वन सरंक्षक की स्केल में पदोन्नत किया गया है। शैलजा देवल, एसआर वेंकटेश्वर मूर्थी, धरमपाल सिंह, पी केथिरवल को जेएजी से सलेक्शन स्केल में पदोन्नति मिली है। रूप नारायण मीणा को सीनियर से जेएजी ग्रेड में पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार से सविता दहिया, हेमंत सिंह, आलोक नाथ गुप्ता, अजीत उचोई को जूनियर से सीनियर स्केल में पदोन्नति को तोहफा दिया गया है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

बालोतरा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

बालोतरा। मतदान को लेकर क्षेत्र में मतदाताओं की जागरूकता और उत्साह देखने को मिला। मतदान शुरू होने के साथ ही शहर व ग्रामीण ईलाकों में मतदाताओं की लम्बी भीड़ व कतारे मतदान केन्द्रों पर लगनी शुरू हो गई ...

राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई वोटिंग का पर्सेंटेज

जयपुर। 14वीं विधानसभा के लिए आज हुए मतदान के अनुसार राजस्थान की 199 सीटों पर आज हुए मतदान के मुताबिक मतदान के प्रति लोगों कि जागरूकता में इजाफा हुआ है और राजस्थान में कुल 72.87% के करीब वोटिंग हु...

60 सालों से वादाखिलाफी कर रही है कांग्रेस : मोदी

जयपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कमल खिलाने की कोशिशे शुरु कर दी है। मोदी ने राजस्थान के सीकर में चुनावी सभा को संबोधित किया और राज्य की...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item