हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा दो दिवसीय पुस्तक पर्व आयोजित
मीना आज प्रातः राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय में राजस्थान ग्रन्थ अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुस्तक पर्व का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मीना ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में हर व्यक्ति तत्काल नई जानकारी हांसिल करने की कोशिश करता है। परन्तु मानसिक विकास और किसी भी क्षेत्र में पारंगत आप तभी हो सकते हैं जब आपको मूल रूप से ज्ञान की जानकारी हो और यह सभी पुस्तको के नियमित अध्ययन से मिलता है। उन्होंने पुस्तक पर्व आयोजित करने के लिए हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के प्रति अपनी ओर से आभार व्यक्त किया।
शुभारम्भ समारोह के विशिष्ठ अतिथि उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा अरूण कुमार अरोड़ा सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा के अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. रेणु शर्मा ने की।
अकादमी द्वारा विद्यार्थियों के हित में ना लाभ ना हानी के सिद्धान्त पर पुस्तकों का विक्रय किया जाता है। इस पुस्तक पर्व में मानविकी, विज्ञान, दर्शन एवं ललित कलाओं संबंधी विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध है।