जल्द ही एकता कपूर की फिल्म XXX में प्लेबॉय के लुक में नजर आएगा राजस्थान का ये छोरा

Jaipur, Rajasthan, Jitesh Thakur, Ekta Kapoor, XXX movie, Ekta Kapoor film XXX
जयपुर। "मुझे गर्व है कि मैं एक राजस्थानी हूं। मैं किसी भी शहर या देश जाऊं, मैं अपने राजस्थान का आर्टिक्टेक्ट, खाना और हेरिटेज के बारे में लोगों को बताता हूं। पोलैंड में भी मैंने लोगों को बताया कि जयपुर किस तरह यूरोप से भी ज्यादा खूबसूरत है।" ये कहना है जितेश ठाकुर का, जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया में जयपुर का डंका बजाकर आए हैं। जितेश हाल ही पोलैंड में हुए 'मिस्टर सुपरा नेशनल 2016' का खिताब जीत के लाए हैं। 

कॉम्पिटिशन में 'बेस्ट मॉडल ऑफ़ द वर्ल्ड' के लेबल भी हासिल करते हुए अब वे अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग पर रखना चाहते हैं। जितेश का कहना है कि मैं बंगलौर के फैशन गुरु प्रसाद बड़प्पा से काफी प्रेरित हूं, वो हमेशा यहीं समझाते है कि जिंदगी में कितना भी ऊपर पहुंचो मगर अपनी जड़ों को मत भूलों, उनकी ये बात याद रखूंगा और अपने शहर के लिए कुछ बड़ा करना चाहूंगा।

जितेश ने पोलैंड में हुए कॉम्पिटिशन के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे तीन खास कॉम्पिटिशन से गुज़ारना पड़ा। टायर चेंजिंग, स्विमिंग और कुकिंग, इन सब में कुकिंग कॉम्पिटिशन काफी खास था। मैं माँ से जयपुर के मसाले लेकर गया था, माँ के सिखाये खाना बनाने की विधि को काम में लेकर मैंने कॉम्पिटिशन जीता। वहां मौजूद सभी लोगों को इन मसलों का स्वाद इतना पसंद आया कि मुझे तीसरी रैंक मिली।

इंजीनियरिंग से सीखा बहुत कुछ :
बचपन में मैथ्स और साइंस में अच्छे मार्क्स आते थे, इसलिए पापा के कहने पर इंजीनियरिंग चुनी। शुरू से मॉडलिंग की चाहत थी, मगर पापा ने पहले पढ़ाई करने पर जोर दिया। बी-टेक में इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब की और इसी दौरान दिल्ली में हो रहे मिस्टर इंडिया कॉम्पिटिशन की खबर पड़ी और ऑडिशन देने चला गया। साल भर पहले शुरू किए मॉडलिंग के सफर में हार्ड और डेडिकेशन जैसे पहलु मेरे बहुत काम आए। पापा का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे पढ़ाई खत्म होने के बाद अपने सपनों को जीने की प्रेरणा दी।

6 महीनों के ब्रेक के बाद करूँगा फिल्मों का रुख - 
एकता कपूर की फिल्म 'XXX' के हिंदी वर्जन में कैमियो के साथ जितेश ने बॉलीवुड का सफर शुरू कर दिया है। जितेश ने कहा कि इस फिल्म में मेरा रोल एक प्लेबॉय का है। मेरे पास कुछ स्क्रिप्ट्स और भी है, जिन पर मैं जरा ब्रेक लेने के बाद काम करना चाहूंगा। संजय लीला भंसाली मेरे फ़ेवरेट डायरेक्टर है, जिंदगी में उनके साथ काम करने का काफी मन है।     


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 8775982066073811222
item