दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी आॅफिस पर एसीबी टीम का छापा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ही बीजेपी नेता विवेक गर्ग और विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने एसीबी में शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि करीब सवा छह किलोमीटर लंबे बीबारटी कॉरिडोर को तोड़ने में दिल्ली सरकार ने करीब 11 करोड़ रुपए का खर्चा किया है। जबकि इस कॉरिडोर में लगा सामान ही इतने मूल्य का था कि सरकार को पैसे चुकाने नहीं बल्कि वसूलने चाहिए थे।
बीजेपी का आरोप है कि इस काम में ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए ज्यादा भुगतान किया गया। जांच होने पर इस मामले में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आएगा। यह सरकार और ठेका पाने वाली कंपनियों की मिलीभगत के चलते हुआ है।
दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एसीबी ने कोई एफआईआर दर्ज किए बिना हड़बड़ी में कार्रवाई की है और पीडब्ल्यूडी के आॅफिस से फाइलें भी ज़ब्त की है। इस घटना पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि कुख्यात बीआरटी में पहला हथौड़ा मैंने मारा था। जनता की मांग को पूरा करने के लिए हम फख्र से जेल जाने को तैयार हैं।