मोदी के मंत्रीमंडल में जगह नहीं से मिलने से वसुंधरा नाराज

नई दिल्ली। देश के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह ठीक पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी नारा...

नई दिल्ली। देश के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह ठीक पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी नाराजगी जताई है।

राजे की नाराजगी की वजह यह बताई जा रही है कि मोदी ने जो मंत्रिमंडल तैयार किया है, उसमें राजस्थान को जगह नहीं दी गई है। राजस्थान में बीजेपी ने सभी 25 सीटें जीतकर विपक्षी कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद राजस्थान का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में न होने से वसुंधरा नाराज हैं।

सूत्रों के मुताबिक पिछले 10 दिन से दिल्ली में रह रही वसुंधरा राजे ने दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थान के सभी 25 सांसदों के साथ बैठक की है। बैठक खत्म होने के बाद वसुंधरा ने कहा कि अभी पार्टी को और मजबूती देने की जरूरत है, आगे और भी कई मौके मिलेंगे।

वसुंधरा की नाराजगी इस बात से भी है कि मोदी ने उनके विरोधी और पार्टी से बाहर कर दिए गए जसवंत सिंह को चिट्ठी लिखकर उनसे आशीर्वाद मांगा है।

ख़बरों के मुताबिक वसुंधरा राजे मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान के तीन-चार सांसदों के शामिल किए जाने की उम्मीद कर रही थीं, जिनमें अपने पुत्र दुष्यंत सिंह, अजमेर से सांसद और जाट नेता सांवरलाल जाट, बीकानेर रिजर्व सीट से सांसद अर्जुन मेघवाल के नाम प्रमुख हैं।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4312161474525929508
item