गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 40 की मौत, जांच के दिए आदेश
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गुर्घटना का शिकार हुई है, जिसमे ट्रेन के ड्राइवर समेत 40 लोगों ...
प्राप्त जानकरी के मुताबिक गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने चुरेब स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को टक्कर मारी दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोरखधाम एक्सप्रेस के इंजन समेत सात बोगियां पटरी से उतर गईं और तीन डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। गोरखपुर से 35 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। इलाका शहर से दूर है, जिस वजह से राहत का काम शुरू करने में काफी वक्त लगा।
खबरों के मुताबिक अभी भी ट्रेन में कई लोग के फंसे हुए हैं। घटना में स्टेशन मास्टर डीडी पांडे की लापरवाही सामने आई है। चश्मदीदों के मुताबिक पटरी पर मालगाड़ी खड़ी थी उसके बावजूद गोरखधाम एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया, जिसके बाद गोरखधाम एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
वहीं हादसे के बाद रेलवे ने उत्तर प्रदेश में गोरखधाम ट्रेन हादसे की जांच के आज आदेश दे दिए और मारे गए लोगों के निकट संबंधियों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं।’’ कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों का सही सही निर्धारण अभी होना बाकी है।