शपथ ग्रहण के साथ ही हुआ मोदी सरकार का आगाज
नई दिल्ली। देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है, जिसके साथ ही देश में अब मोदी ...
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। मोदी ने देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी में शपथ ली।
मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विभिन्न लोगों ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की, जिनमे सबसे पहले केबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली ने हिंदी भाषा में शपथ ग्रहण की।
इनके बाद एन वेंकैयानायडू, नितिन जयराम गडकरी, सदानंद गौड़ा, उमा भारती, नजमा हैपतुल्ला, गोपीनाथ राव मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रवि शंकर प्रसाद, अशोक गजपति राजू, अनंत गीते, हरसिमरत कौर, नरेन्द्र सिंह तौमर, जुएल ओराम, राधामोहन सिंह, थावरचंद गहलोत, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन ने शपथ ली।
इनके बाद राजयमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में जनरल वी के सिंह, इन्द्रजीत सिंह, संतोष कुमार गंगवाल, श्रीपद नायक, धमेन्द्र प्रधान, सर्वानंद सोनवाल, प्रकाश जावड़ेकर, पियूष गोयल, डॉ. जितेन्द्र सिंह, निर्मला सीतारमण ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इनके बाद राज्य मंत्री के रूप में जी एम सिद्धेश्वरा, मनोज सिंन्हा, निहालचंद मेघवाल, उपेन्द्र खुशवाहा, राधाकृष्णन पी, किरण रिजूजू, कृष्ण पाल, डॉ. संजीव कुमार बालिया, मानसुख भाई, राव साहेब, विष्णुदेव सहाय, सुदर्शन भगत ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।