भाजपा ने जारी की 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये आज 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्...
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी इससे पहले 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और इसी के साथ वह अब तक 106 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है। पार्टी ने ओडिशा विधानसभा के लिये 52 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
इस सूची में 18 नाम कर्नाटक से, आठ नाम पश्चिम बंगाल से जबकि तीन नाम केरल से है। पार्टी के प्रवक्ता अनंत कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। गौरतलब है कि उनका नाम भी इस सूची में शामिल है। इस बार भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा नहीं की गई कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा चुनाव समिति की अगली बैठक 13 मार्च को होगी।