28 लाख लोगों को होगा फायदा, हर महीने मिलेगी 1 हजार रुपए पेंशन
नई दिल्ली। ईपीएफओ द्वारा चलाई जा रही एक हजार रूपए महीना पेंशन ईपीएस-95 हकीकत बन गई है। इससे करीब 28 लाख पेंशन पाने वाले लोगों को होगा जिन...
गुरूवार को अपना पहला आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, सरकार संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियो की सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के लिए पूर्णयता प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, सरकार ईपी स्कीम के सभी अभिदाता सदस्यों के लिए एक हजार रूपए प्रतिमाह की न्यूनतम पेंशन अधिसूचित कर रही है और व्यय की पूर्ति के लिए चालू वित्त वर्ष में 250 करोड़ रूपए का आरंभिक प्रावधान किया है।
इसके अलावा, ईपीएस में अभिदान की अनिवार्य पारिश्रमिक सीमा 6 हजार 500 से बढ़ाकर 15 हजार रूपए कर दी गई है। इसके लिए वर्तमान बजटमें 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
जेटली ने कहा, अभिदाताओं की सुविधाओं के लिए ईपीएफओ भविष्य निधि खातों की सुवाह्यता सुगमता हेतु अभिदान करने वाले सदस्यों के लिए एकरूप लेखा संख्या शुरू करेगा। ईपीएफओ के आकलन के मुताबिक, पारिश्रमिक सीमा बढ़ाकर 15 हजार रूपए प्रतिमाह करने से इसमें 50 लाख कर्मचारी और शामिल हो जाएंगे।