एनडीए में टीडीपी की वापसी, मोदी को बताया विकास पुरुष
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा की अगुआई वाले दल एनडीए को एक और साथी मिल गया है, जो कि भाजपा के लिए ए...
भाजपा और टीडीपी के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने राजग में शामिल होने की घोषणा की। समझौते के मुताबिक दोनों पार्टियां सीमांध्र और तेलंगाना में मिलकर चुनाव लड़ेंगी, जिसमे तेलंगाना में भाजपा 8 और सीमांध्र में 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस बात की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी के बीच गठबंधन होने जा रहा है लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ था, क्योंकि तेलुगुदेशम को बीजेपी की ज़्यादा सीटों की मांग पर एतराज़ था।
फिलहाल बीजेपी सीमांध्र की 25 में से पांच लोकसभा सीटों और 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तेलंगाना में वो 17 में से आठ लोकसभा सीटों और 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन को अंतिम रूप देने में अकाली दल के नरेश गुजराल की बड़ी भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को बाहर से समर्थन दिया था। हालांकि 2004 में उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार के बाद दोनों दल अलग हो गए थे।