नई ट्रेन सेवाओं में सुधार के लिए ध्यान केंद्रित कर रहा रेलवे : सुरेश प्रभु

Railway Minister, Suresh Prabhu, Indian Railway, रेल मंत्री, सुरेश प्रभु, पटना-आरा एमईएमयू ट्रेन

— रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखकर की पटना-आरा एमईएमयू ट्रेन की रवानागी

नई दिल्ली। रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से पटना-आरा एमईएमयू ट्रेन संख्या 63213/63124 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर उनके साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे। साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल, रेलवे बोर्ड ट्रैफिक के सदस्य मोहम्मद जमशेद और बोर्ड के अन्य सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोग रेल का परिवहन के लिए उपयोग करते आ रहे हैं। इसलिए रेलवे इन राज्यों में ट्रेनों की आवाजाही और नई ट्रेन सेवाओं में सुधार करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहा है और आज इस दिशा में एक प्रगति हुई है।

वहीं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल नीति निर्माण की प्रक्रिया के दौरान समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखता है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में मेमू (एमईएनयू) और डेमू (डीईएमयू) ट्रेन सेवाएं दैनिक यात्रियों के लिए विशेष महत्व रखती हैं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3818763457637775272
item