आईजीसी की बैठक 28-29 जून को नई दिल्‍ली में

India, Nepal, Indo-Nepal, Business, Commerce, india nepal business, भारत—नेपाल वाणिज्‍य, व्‍यापार, आईजीसी बैठक
नई दिल्ली। व्‍यापार से संबंधित भारत-नेपाल संधि के अंतर्गत दोनों देशों के वाणिज्‍य सचिवों की अगुवाई में भारत-नेपाल अंतर-सरकारी समिति (आईजीसी) का गठन किया गया है। समिति की बैठकें आपसी व्‍यापार से संबंधित मामलों की समीक्षा का मंच उपलब्‍ध कराती हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व आईजीसी की पिछली बैठक काठमांडु में 21-22 दिसम्‍बर, 2013 को हुई थी।

आईजीसी की बैठक का आयोजन भारत द्वारा 28-29 जून को नई दिल्‍ली में किया जा रहा है। भारतीय शिष्‍टमंडल की अगुवाई वाणिज्‍य सचिव, भारत सरकार रीता तेवतिया करेंगी, जबकि नेपाली शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व वाणिज्‍य सचिव, नेपाल सरकार नैनेन्‍द्र प्रसाद उपाध्‍याय करेंगे।

इस बैठक में व्‍यापार से संबंधित विभिन्‍न मामलों के समाधान और दोनों देशों के बीच आपसी व्‍यापार बढ़ाने के संबंध में विचार-विमर्श किये जाने की संभावना है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 4893831816708130202
item