पाकिस्तान के हर हमले का दिया जाएगा करारा जवाब : राजनाथ सिंह

Rajnath Singh, Fatehgarh Sahib, Home Minister Rajnath Singh, CRPF, Pakistan, Jammu Kashmir, पाकिस्तान, राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर, पंपोर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ, आतंकवादी हमले, लश्कर-ए-तैयबा
फतेहगढ़ साहिब। जम्मू कश्मीर के पंपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर केन्द्र सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और पाक की ओर से एक भी गोली चलेगी तो फिर हम हमारी गोलियों की गिनती तक भी न​हीं करेंगे।

राजनाथ सिंह ने साथ ही पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया। सिंह ने कहा कि कल की घटना में यदि कोई चूक हुई है, तो उस पर गौर किया जाएगा तथा घुसपैठ की स्थिति का पता लगाया जाएगा। शनिवार को हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए थे और 25 अन्य घायल हो गए थे।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल यह पता लगाने के लिए मंगलवार को कश्मीर का दौरा करेगा कि पम्पोर में हुए हमले के मामले में क्या कोई चूक हुई थी। यह हमला हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों पर होने वाला भीषण हमला था जिसमें सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए और 21 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों का दल सीमापार से घुसपैठ में हुई संभावित बढ़ोतरी एवं जम्मू-कश्मीर में अद्धसैनिक बलों के काफिले के आवागमन में पालन किए जाने वाले तौर-तरीकों का भी पता लगाएगा। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की और सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य के लोगों पर ऐसे हमलों का ‘सबसे अधिक प्रभाव पड़ता’ है, क्योंकि इससे वे विकास एवं रोजगार से वंचित हो जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पंपोर हमले की निंदा की और सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य के लोगों पर ऐसे हमलों का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि इससे वे विकास एवं रोजगार से वंचित हो जाते हैं।

वहीं दूसरी ओर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी इस घटना में पाकिस्तान की संलिप्तता की ओर इशारा किया और कहा कि यह हमला 'हताशा' को दर्शाता है, क्योंकि पिछले एक महीने में पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले 25 से 30 आतंकियों को हमने मार गिराया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राहुल के मामले में पार्टी का फैसला अंतिम : सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी के मामले में पार्टी का फैसला अंतिम है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एआईसीसी की बैठक में सोन...

नालंदा विश्वविद्यालय के समीप से खंडहर में अन्य विश्वविद्यालय के अवशेष

पटना। बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बाद एक और प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेष मिले हैं। नालंदा जिले के एकंगरसराय के तेल्हाड़ा पुरातात्विक स्थल के उत्खनन के बाद यहां म...

सलमान के साथ पतंग उड़ाने पर मोदी की निंदा

जयपुर। पीपल फॉर एनिमल्स ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल मकर सक्रान्ति पर हिरणों के शिकार के आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ पतंग उड़ाने...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item