भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार : पासवान

Ram Vilas Paswan, ram vilas paswan in Ajmer, Ajmer, रामविलास पासवान, किशनगढ़, आयोजित व्यापार एवं उद्योग विकास संगोष्ठी, अजमेर
अजमेर।केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्री रामविलास पासवान ने किशनगढ़ में आयोजित व्यापार एवं उद्योग विकास संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार हुआ है। देश में लगभग एक करोड़ 62 लाख अवैध राशन कार्डाें को हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार कार्य कर रही है, जिसमें नेता, नीति तथा नियत अच्छी है। केन्द्र सरकार ने किसान और आम नागरिक को ध्यान में रखकर अनगिनत योजनाएं बनाई है। इसी का नतीजा है कि अमीरी के आकाश तथा गरीबी के पाताल के बीच में दूरियां घटी है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में सरकार ने केवल विकास की बात की है। भीमराव अम्बेडकर से जुड़े स्थलों को सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अद्भूत कार्य क्षमता के कारण भारत का सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि कोयला तथा स्पेक्ट्रम की निलामी से विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि प्राप्त हुई है। केन्द्र सरकार के मद में से राज्यों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में दालों की महंगाई से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा मे दालें आयतित की गई, 8 लाख टन दालों का बफर स्टाॅक बनाया गया। साथ ही राज्य सरकारों को कम कीमत पर दालें मुहैया करवाई गई। दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को हर प्रकार से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा आपातकाल पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति योग को सम्पूर्ण विश्व में अपनाया है। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलात मंत्री हेम सिंह भडाना, शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव सुरेश रावत, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभू दयाल बडगुजर, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, अलवर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष देवी सिंह, उद्यमिता विकास केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव जिला कलेक्टर गौरव गोयल तथा किशनगढ़ की व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1773944322699829248

Watch in Video

Comments

item