कांग्रेसी नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, परिजनों ने किया शव लेने से इन्कार

Murder, Kota, Baran, Congress, BJP, Sachin Pilot, Rajasthan, कोटा, बारां, कांग्रेस नेता, सरपंच पति, सोनू गोयल, हत्या, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सचिन पायलट
कोटा। बारां जिले के देवरी गांव इलाके में शनिवार को कुछ लोगों द्वारा लाठियों से हमला कर स्थानीय कांग्रेस नेता व सरपंच पति सोनू गोयल की हत्या के मामले में परिजनों ने शव लेने से इन्कार किया है। साथ ही परिजनों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर राजकीय अस्पताल बारां में धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने धरना—प्रदर्शन किया। वहीं मृतक के भाई ने का आरोप भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार एवं उसके भाईयों सहित 5-6 लोगों पर बीलखेडाडांग सरपंच पति सोनू गोयल की जघन्य हत्या करने का आरोप लगाया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीलखेडाडांग सरपंच पति सोनू गोयल की राजनीतिक दुश्मनी के चलते कुछ स्थानीय लोगों ने कल उन पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार से बारां जिले के शाहबाद के कांग्रेस महामंत्री सोनू गोयल की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त जताते हुए घटनाक्रम में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 2441222181655840170

Watch in Video

Comments

item