इंडियन प्रेस आर्गेनाइजेशन का गठन, रेणु शर्मा बनी शहर अध्यक्ष
राष्ट्रीय महासचिव मुकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में इंडियन प्रेस आर्गेनाइजेशन की जिला इकाई जयपुर का गठन किया गया, जिसमें रेणु शर्मा को जयपुर अध्यक्ष, रमेश आसवानी को उपाध्याक्ष, हरीनाम सिंह को सचिव एवं आशीष पारीक पीआरओ बनाये गये।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपने उद्बोधन में कहा कि अपने कर्मों के प्रति सच्चाई व ईमानदारी के साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए समाज में व्याप्त बुराईयों से लड़ने के लिए अपनी कलम के माध्यम से कन्धे से कन्धा मिलाकर सच्चाई की राह पर चलें।