फिर सामने आई 251 रुपए का स्मार्टफोन देने वाली कंपनी, 28 जून से शुरू होगी 'फ्रीडम 251' की डिलीवरी
गौरतलब है कि 251 रुपए में स्मार्टफोन बनाकर ग्राहकों को मुहैया कराने के दावे के बाद यह कंपनी विवादों में घिर गई थी और कुछ लोगों ने इसे एक पोंजी स्कीम करार दिया था। स्मार्टफोन की आॅनलाइन बुकिंग शुरू होने और बुकिंग बंद होने के कुछ दिन बाद में नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय भी खाली कर दिया गया था। इसके बाद चर्चाओं के बाजार ने भी काफी जोर पकड़ा था और लोगों ने तरह तरह के कयास लगाना शुरू कर दिया था।
सोमवार को एक बार फिर से विवादों को खारिज करते हुए कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए पंजीकरण कराया था, उन्हें इसकी आपूर्ति शुरू की जाएगी। गोयल ने कहा कि फ्रीडम 251 की आपूर्ति हम 28 जून से उन ग्राहकों के लिए शुरू करेंगे, जिन्होंने पहले से इसके लिए कैश ऑन डिलीवरी के तहत पंजीकरण कराया था।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस फोन के लिए फरवरी में एक वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन बुकिंग के जरिये बिक्री की शुरूआत की थी और इसके दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने का दावा किया था। इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी कीमत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे।
First Published On: Tuesday, June 14, 2016 at: 2:42:00 PM