डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते जयपुर नगर निगम का सीएफओ गिरफ्तार, घर की तलाशी में 60 लाख रुपए बरामद

Jaipur, Rajasthan, Jaipur Nagar Nigam, ACB, Chief Fire Officer, Arrest
जयपुर। एसीबी की टीम ने गुरीुवार देर रात कार्रवाई करते हुए जयपुर नगर निगम के एक सीएफओ को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं सीएफओ के घर की तलाशी में उसके घर से 60 लाख रुपए के नोट भी नकद बरामद किए गए हैं। बरामद की गई 60 लाख रुपए की रा​शि में 2000 रुपए के नए नोट भी बरामद किए गए हैं। एसीबी की ट्रेपिंग कार्रवाई में फंसे सीएफओ के घर की तलाशी एवं कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

जानकारी के मुताबिक, एसीबी को विश्वसनीय सूत्रों में जानकारी मिली थी कि पुष्पेंद्र अग्रवाल का नाम एक व्यक्ति जेडीए, नगर निगम और फायर आॅफिस में बिल्डर्स के पैंडिंग कार्य एनओसी आदि निकलवाने के लिए उक्त कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए दलाली का कार्य करता है। इस पर पुष्पेंद्र अग्रवाल की सर्विलांस की गई तथा सूचनाएं जमा की गई, जिन पर गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से दलाल पुष्पेन्द्र को जयपुर नगर निगम की बनीपार्क शाखा में कार्यरत चीफ फायर आॅफिसर दिनेश वर्मा 1.5 लाख रुपए की रिश्वत देते हुए गिरफतार किया गया।

एसीबी कार्रवाई में दलाल पुष्पेन्द्र अग्रवाल व सीएफओ दिनेश वर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तथा रिश्वत के 1.5 लाख रुपए की राशि बरामद की गई। वहीं एसीबी की टीम ने सीएफओ दिनेश वर्मा के घर की तलाशी में करीब 60 लाख रुपए की राशि बरामद की, जिसमें 2000 रुपए के नए नोट भी पाए गए हैं। एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी थी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 106471171404811892

Watch in Video

Comments

item