मंत्री बदलने के साथ ही स्वास्थ्य भवन में बदले हालात, बैनर-पोस्टर्स में से पूर्व चिकित्सा मंत्री के फोटो फाड़ जमीन पर फेंके
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य भवन परिसर में एवं इसके आसपास लगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंग-बेनर्स में से पहले पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ के फोटो लगे हुए थे। गुरुवार शाम को इन होर्डिंग-बेनर्स में से पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ के फोटो को हटाए जाने का अभियान चलाया गया, जिसमें स्वास्थ्य भवन परिसर एवं इसके आसपास लगे होर्डिंग-बेनर्स में से पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ के फोटो न सिर्फ फाड़ दिए गए, बल्कि होर्डिंग-बेनर्स में से फाड़कर हटाए गए राठौड़ के फोटो जमीन पर फेंक दिए गए। होर्डिंग-बेनर्स में से सिर्फ राठौड़ के फोटो फाड़े हुए दिखे, जबकि इन होर्डिंग-बेनर्स के बाकि हिस्से में सब कुछ वैसा ही थ जैसे पहले नजर आता था।
बताया जा रहा है कि मंत्रीमंडल में हुए फेरबदल के बाद नए चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने चार्ज संभालते ही पुराने मंत्री के फोटो, बैनर, हॉड्रिंग सब कुछ हटाकर तत्काल नए लगाने को कहा था। इसी के चलते नए मंत्री के आदेश पर सब कुछ बदला जा रहा है। हालांकि मंत्री के आदेश तो हॉड्रिंग-बैनर बदलने के थे, लेकिन कारिंदों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आनन-फानन में हॉड्रिंग-बैनर में से सिर्फ पूर्व चिकित्सा मंत्री के फोटो हटा दिए।
बहरहाल, ऐसे में हॉड्रिंग-बैनर से पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के फोटो हटाए जाने को प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। क्योंकि आमतौर पर जब सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल किया जाता है तो सरकारी योजनाओं के हॉड्रिंग-बैनर में से पुराने मंत्रीमंडल के मंत्रियों के फोटो हटाने मेेंं थोड़ा वक्त लगता ही है। ऐसे में कुछ दिनों पूर्व ही किए गए मंत्रीमंडल में फेरबदल के महज कुछ दिनों बाद ही पूर्व चिकित्सा मंत्री के फोटो हटाए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।