अजमेर जिले के आठ सब इंस्पेक्टर्स के तबादले

अजमेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला अजमेर द्वारा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिसमें आठ सब...

अजमेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला अजमेर द्वारा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिसमें आठ सब इंस्पेक्टरों के नाम शामिल हैं। इनके अतिरिक्त एक सब-इंस्पेक्टर के स्थानांनतरण में संशोधन किया गया है।


अरविन्द सिंह चारण को थाना कोतवाली से थाना पीसागंन   
सुरेन्द्र सिंह राव को पुलिस लाईन से थाना ब्यावर सदर   
भागचंद टाक को थाना पीसागंन से थाना आदर्श नगर   
जितेन्द्र गगंवानी को पुलिस लाईन से थाना कोतवाली   
गिरधारी सिंह को पुलिस लाईन से थाना केकडी   
दिनेश कुमार जीवनानी को चौकी शास्त्रीनगर थाना क्रिश्च्यनगंज से थाना अलवरगेट   
मुकुन्द सिंह को पुलिस लाईन से पुलिस नियंत्रण कक्ष अजमेर   
अनिल देव कल्ला को पुलिस लाईन से थाना क्रिश्च्यनगंज   
इनके अतिरिक्त विद्या देवी का स्थानान्तरण इस पुलिस लाईन से यातायात ब्यावर किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन कर थाना ब्यावर सिटी किया गया।    


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2039418174709914901
item