44 आईएएस अधिकारियों के तबादले, आठ कलक्टर बदले

जयपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को 44 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोमवार को पहली सूची 43 आईपीएस की, दूसरी ...

जयपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को 44 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोमवार को पहली सूची 43 आईपीएस की, दूसरी 90 आरएएस और अब मंगलवार को आईएएस अफसरों की निकाली है। इसके अनुसार आठ कलक्टरों के तबादले भी किए गए हैं।

जयपुर मेट्रो के सीएमडी को डीएमआईसी के प्रमुख सचिव तथा भिवाड़ी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी की भी जिम्मेदारी दी गई है।  यूडीएच के एसीएस अशोक जैन के पास से स्वायत्त शासन विभाग की जिम्मेदारी लेकर उनका भार कम किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव टी. रविकांत को अपने पद के कार्य के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  ग्रामीण एवं अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक स्पिनफेड जयपुर के पद पर लगाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवासन तथा स्वायत्त शासन विभाग अशोक जैन के पास अब अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग का कार्यभार रहेगा।

इसी तरह जयपुर रेल कॉरपोरेशन मैट्रो के प्रबंध निदेशक निहालचंद गोयल को प्रमुख शासन सचिव दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरीडोर एवं विशेषाधिकारी भिवाडी औद्योगिक विकास प्राधिकारण तथा जयपुर मैट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद पर लगाया गया है। इसी तरह प्रमुख शासन सचिव  मुकेश कुमार शर्मा को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रीतम सिंह को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग दीपक उप्रेती को प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग एवं पवन कुमार गोयल को प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर लगाया गया है।

भरतपुर  के संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश सैनी को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग डा. मंजीत सिंह को प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन राजेश्वर सिंह को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गौ पालन विभाग एवं प्रबंध निदेशक आरसीडीएफ समीर सिंह चंदेल को शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग तथा संजय मल्होत्रा को शासन सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम  नियुक्त किया गया है।

डॉ. आर वेंकटेश्वरन को संभागीय आयुक्त  भरतपुर, अभय कुमार को आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर, आलोक को शासन सचिव राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग जयपुर, कुलदीप रांका को शासन सचिव एवं आयुक्त कृषि एवं हॉर्टिकल्चर विभाग जयपुर, नरेश कुमार गंगवार को शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं आयुक्त राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जयपुर लगाया गया है।

इसी तरह गायत्री ए. राठौड को शासन सचिव परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, वैभव गालरिया को आयुक्त, वाणिज्यकर विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा को संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त  टीएडी उदयपुर,ओंकार सिंह को निदेशक राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, गिरिराज सिंह कुशवाहा को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, भानूप्रकाश एटूरु को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के पद पर लगाया गया है। डॉ. वीना प्रधान को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, कुंज बिहारी गुप्ता को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज विभाग लिमिटेड उदयपुर के पद पर लगाया गया है।


इसी तरह लक्ष्मीनारायण सोनी को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर, रवि जैन को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर,  डॉ. आरुषी अजेय मलिक को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर,  राजन विशाल को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नागौर तथा अर्चना सिंह को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरू लगाया गया है।

अनूप खींची को अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा जयपुर,  प्रकाश राजपुरोहित को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बांसवाडा,  डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर,  नेहा गिरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर,  विश्व मोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव वित्त व्यय विभाग जयपुर तथा धर्मेन्द भटनागर को संभागीय आयुक्त अजमेर लगाया गया है।

हनुमान सिंह भाटी को संभागीय आयुक्त जयपुर,  हनुमान सहाय मीणा को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर,  विनोद अजमेरा को आयुक्त राजस्थान फाउण्डेशन जयपुर, श्रवण साहनी को आयुक्त कॉलेज शिक्षा एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर,  स्वरुप सिंह पंवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर, सलविन्द्र सिंह सोहता को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं, सुधीर कुमार शर्मा को महानिदेशक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर तथा बाबू लाल मीणा को निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर के पद पर लगाया गया है।

आदेश के अनुसार टी रविकान्त सचिव द्वितीय, मुख्यमंत्री अपने पद के कार्य के साथ शासन सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक सम्पादित करेंगे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 640578789815019271
item