शिकायत लेकर महिला थाने गई थी भंवरी देवी

जोधपुर। राजस्थान के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी मामले में इस बात की पुष्टि हुई है कि एएनएम भंवरी देवी लूणी के पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्...

जोधपुर। राजस्थान के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी मामले में इस बात की पुष्टि हुई है कि एएनएम भंवरी देवी लूणी के पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला पुलिस थाने पहुंची थी, जहां पर मलखान सिंह की बहन इन्द्रा विश्नोई इसे घर का मामला बताते हुए भंवरी देवी को अपने साथ ले गई थी।

अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में सोमवार को भंवरी प्रकरण की सुनवाई के दौरान तत्कालीन महिला थानाधिकारी पाना चौधरी ने बयानों में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भंवरी देवी ने उनको लिखित में कोई शिकायत नहीं दी, फिर इन्द्रा विश्नोई उसे अपने साथ ले गई।

इस मामले में पीपाड़ थाने के एक अन्य कांस्टेबल महावीरसिंह के भी बयान हुए। सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह सहित अन्य सभी आरोपी कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश हुए थे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3806746652184369062
item