माह के अंतिम दिन तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने का संकल्प
अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नीरज के पवन ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्त तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को माह की अंतिम तारीख पर तम्बाकू उत्पाद का बेचान नहीं करने के लिये प्रेरित करने एवं उनसे तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू उत्पाद की उपलब्धता को पूर्णतः रोककर इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का संकल्प-पत्र भरवाने का आग्रह किया है।
पवन ने बताया कि तंबाकू उत्पाद उपभोगकर्ताओं को तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वेच्छा से तम्बाकू उत्पादों से परहेज रखने एवं परिजनों व साथियों से भी परहेज रखवाने के लिये प्रेरित करने के लिये भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उन्होंने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण इकाई द्वारा सम्पादित की जा रही विधिक कार्यवाही भी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिये हैं।