राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए 4 मई को दिल्ली में धरना
बैठक में सुरेश खंडेलवाल, अध्यक्ष राजस्थान संस्था संघ, ललित नाहटा अध्यक्ष, जैन कल्याणक तीर्थ न्यास, रवि अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, पवन कुमार गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पदम मेहता संपादक माणक, साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित, छात्र नेता गौरी शंकर निमिवाल हनुमानगढ़ आदि उपस्थित थे।
बैठक में संविधान की आठवीं सूची में राजस्थानी को सम्मिलित करने की मांग को लेकर आगामी 4 मई को दिल्ली में विशाल धरना, प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें राजस्थान के ग्रामीण अंचल से सरपंच, प्रधान, प्रमुख, जन नेता राजस्थान के कालेजों के छात्र संघ पदाधिकारी और मायड भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा एवं मान्यता संघर्ष समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अधिक से अधिक तादाद में भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियों के लिए गुरूवार को जयपुर में एक बैठक आयोजित की गई है।