जयपुर में फिर शराब के नशे में धुत रईसजादे ने दौड़ाई बेकाबू गाड़ी

Jaipur, Hit and Run, Unbalance Car, Accident, Attack on Police, Jaipur Crime, जयपुर, शराब के नशे में धुत, बेकाबू कार, गांधी सर्किल जयपुर
जयपुर। बीती रात को शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने झालाना रोड़ पर जमकर हंगामा मचाया। पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवाने के बाद पुलिस की पीसीआर वैन को टक्कर मारने का प्रयास कर भागते हुए बेकाबू होकर एक सर्किल से टकराने के बाद इस कार में सवार युवकों का हंगामा थमा।

जानकारी के अनुसार, शहर के झालाना इलाके में एक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए ही नशे में धुत कार सवार युवक अपनी गाड़ी को भगाकर ले गए। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिस पर पुलिस ने उक्त गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान कार चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास भी किया।

पुलिस वालों को कुचलने के असफल प्रयास के बाद कार चालक अपने तेज रफ्तार कार को काबू में नहीं कर पाया और कार असंतुलित होकर गांधी सर्किल से टकराकर पलट गई। तब जाकर इस कार सवार के हंगामे का अंत हुआ। इसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू में लिया। बताया जा रहा है कि कार में तीन युवकों के साथ एक युवती भी सवार थी।

इस मामले को लेकर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और लोगों की जान जोखिम में डालने के आरोप में श्याम नगर निवासी अकुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार में शराब, बीयर की बोतलें, गांजा के पैकेट और मीट सहित अन्य संदिग्ध पदार्थ बरामद किए हैं।


Jaipur | Hit and Run | Unbalance Car | Accident | Attack on Police | Jaipur Crime | जयपुर | शराब के नशे में धुत | बेकाबू कार | गांधी सर्किल जयपुर
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5744495946124488389
item