क्यों भरी जाती है सिंदूर से मांग, क्या है चुटकी भर सिंदूर की कीमत

सिंदूर... हिंदू समाज की पवित्रता और मंगलकार्य का सूचक है, बल्कि भारतीय महिलाओं के लिए सुहाग का प्रतीक है। किसी भी हिंदू महिला की शादी बिना सिंदूर के पूरी नहीं होती है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचने की कोशिश की आखिर महिलाओं की मांग में सिंदूर क्यों भरा जाता है और इसके क्या फायदे हैं।  पौराणिक कथाओं में भले ही सिंदूर के बारे में बहुत कुछ लिखा हो लेकिन वैज्ञानिक इसके पीछे एक बड़ा कारण बताते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि सिंदूर से मांग का संबंध हेल्थ से जुड़ा हुआ है।

 साइंस के हिसाब से सिर के उस स्थान पर जहां मांग भरी जाने की परंपरा है, मस्तिष्क की एक महत्वपूर्ण ग्रंथी होती है, जिसे ब्रह्मरंध्र कहते हैं। यह अत्यंत संवेदनशील भी होती है। यह मांग के स्थान यानी कपाल के अंत से लेकर सिर के मध्य तक होती है। आईलवयू कहलवाना है तो पहनिए हरी चूड़ियां और... सिंदूर में होता है पारा, जो कि तनाव और ठंडक प्रदान करती है, शादी के बाद लड़कियों के जीवन में बहुत सारे रिश्ते आते हैं जिसके कारण लड़कियों के ऊपर शारीरिक और मानसिक दवाब होता है इसलिए इन दवाबों को कम करने के लिए और लड़कियों के मस्तिष्क को शांत करने के लिए सिंदूर लड़कियों के मांग में भरा जाता है।

 क्या है चुटकी भर सिंदूर की कीमत

 सिंदूर से जुड़ी और खास बातें. 1.सिंदूर में पारा पाया जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पडती। 2.सिंदूर मर्म स्थान को बाहरी बुरे प्रभावों से भी बचाता है इसलिए सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी स्त्री की दरिद्रता दूर करनी है तो उसे सिंदूर से अपनी मांग पूरी भरनी चाहिए। जानिए क्या है चुटकी भर सिंदूर की कीमत? जानिए क्यों भरी जाती है सिंदूर से मांग? 3.सिंदूर से काफी धार्मिक बातें भी जु़ड़ी हैं। नवरात्रि के दिनों में बंगाल में लोग सिंदूर की होली खेलते हैं क्योंकि बिना इस होली के मां की पूजा पूरी नहीं होती।

4.कुछ लोग अपने दरवाजे पर सरसो का तेल और सिंदूर का टीका लगा कर रखते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वास्तु विज्ञान के अनुसार दरवाजे पर सिंदूर और तेल लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं होता है। 5. चुटकी भर सिंदूर की बात केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी मायने रखती हैं, आम तौर पर शादी के वक्त अंगुठी या सिक्के से पति सिंदूर उठाकर पत्नी की मांग भरता है, कहते हैं उसकी चुटकी अगर एक बार में जितना सिंदूर उठाती है और उससे जितनी लंबी मांग वो अपनी पत्नी की भरपाता है उससे लोग उनकी मैरड लाइफ की लंबाई का अंदाजा लगाते हैं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

...तो इसलिए सूर्योदय से पहले ही दी जाती है फांसी

नई दिल्ली। आपने हमेशा देखा या सुना होगा कि हमारे देश में किसी भी बड़े अपराध के लिए अपराधी को अगर फांसी की सजा सुनाई जाती है, तो उसे सूर्योदय से पहले ही फांसी पर लटकाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ...

वीडियो : गिर नेशनल पार्क में जब एक ही घाट पर एक साथ नजर आया 9 शेरों का झुंड

अहमदाबाद। देश के किसी भी अभ्यारण्य में जंगली पशुओं को देखने के लिए जाने पर कोई शेर दिखाई देना तो आम बात है, लेकिन जब किसी अभ्यारण्य में एक ही जगह पर एक साथ एक—दो नहीं बल्कि 9 शेरों का झुंड दिखाई दे...

विदेश में रहकर भी कम नहीं हुआ अपने प्रदेश की माटी से प्रेम

जोधपुर। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले विदेश में भले ही बस गए हों, लेकिन अपने प्रदेश के लोगों के प्रति उनका प्यार आज भी कम नहीं हुआ है। इसकी मिसाल पेश की है राजस्थान की एक महिला ने, जो विदेश में रहक...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item