क्यों भरी जाती है सिंदूर से मांग, क्या है चुटकी भर सिंदूर की कीमत
साइंस के हिसाब से सिर के उस स्थान पर जहां मांग भरी जाने की परंपरा है, मस्तिष्क की एक महत्वपूर्ण ग्रंथी होती है, जिसे ब्रह्मरंध्र कहते हैं। यह अत्यंत संवेदनशील भी होती है। यह मांग के स्थान यानी कपाल के अंत से लेकर सिर के मध्य तक होती है। आईलवयू कहलवाना है तो पहनिए हरी चूड़ियां और... सिंदूर में होता है पारा, जो कि तनाव और ठंडक प्रदान करती है, शादी के बाद लड़कियों के जीवन में बहुत सारे रिश्ते आते हैं जिसके कारण लड़कियों के ऊपर शारीरिक और मानसिक दवाब होता है इसलिए इन दवाबों को कम करने के लिए और लड़कियों के मस्तिष्क को शांत करने के लिए सिंदूर लड़कियों के मांग में भरा जाता है।
क्या है चुटकी भर सिंदूर की कीमत
सिंदूर से जुड़ी और खास बातें. 1.सिंदूर में पारा पाया जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पडती। 2.सिंदूर मर्म स्थान को बाहरी बुरे प्रभावों से भी बचाता है इसलिए सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी स्त्री की दरिद्रता दूर करनी है तो उसे सिंदूर से अपनी मांग पूरी भरनी चाहिए। जानिए क्या है चुटकी भर सिंदूर की कीमत? जानिए क्यों भरी जाती है सिंदूर से मांग? 3.सिंदूर से काफी धार्मिक बातें भी जु़ड़ी हैं। नवरात्रि के दिनों में बंगाल में लोग सिंदूर की होली खेलते हैं क्योंकि बिना इस होली के मां की पूजा पूरी नहीं होती।
4.कुछ लोग अपने दरवाजे पर सरसो का तेल और सिंदूर का टीका लगा कर रखते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वास्तु विज्ञान के अनुसार दरवाजे पर सिंदूर और तेल लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं होता है। 5. चुटकी भर सिंदूर की बात केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी मायने रखती हैं, आम तौर पर शादी के वक्त अंगुठी या सिक्के से पति सिंदूर उठाकर पत्नी की मांग भरता है, कहते हैं उसकी चुटकी अगर एक बार में जितना सिंदूर उठाती है और उससे जितनी लंबी मांग वो अपनी पत्नी की भरपाता है उससे लोग उनकी मैरड लाइफ की लंबाई का अंदाजा लगाते हैं।