वीडियो : गिर नेशनल पार्क में जब एक ही घाट पर एक साथ नजर आया 9 शेरों का झुंड
दरअसल, गुजरात के गिर नेशनल पार्क में कुछ दिन पहले एशियाई शेरों के एक झुंड को एक साथ पानी पीते देखा गया। इस नजारे को देख नेशनल पार्क के कर्मियों ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो में एक ही घाट पर एक साथ 9 शेर पानी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह नजारा अपने आप में अद्भुत इसलिए है क्योंकि इससे पहले एशियाई शेरों की इस तरह की तस्वीर पहले किसी ने नहीं खींचीं। यहां छोटे-छोटे सात शावकों के साथ दो मां शेरनी का एक साथ पानी पीने का नजारा गिर जंगल के इतिहास में सबसे अनोखा और रोमांचित करने वाला है।#WATCH: Visuals of Asiatic lions at a watering hole in Gujarat's Gir National Park.https://t.co/UNQTNfwiHK— ANI (@ANI_news) June 1, 2016
गुजरात वन विभाग के अधिकारी डॉ. संदीप कुमार का कहना है कि शेर एक सामाजिक प्राणी है और हमेशा परिवार के साथ रहते हैं। शेर हमेशा खाना साथ में खाते है और पानी भी हमेशा साथ में ही पीते है, मगर यहां छोटे छोटे सात शावक के साथ दो मां शेरनी का एक साथ पानी पीने का नजारा गिर जंगल के इतिहास में सबसे अनोखा और रोमांचित करने वाला है।