23 आईएएस अधिकारियों के तबादले, भास्कर ए सावन्त बने कार्मिक विभाग के शासन सचिव
इसी प्रकार से गृह, गृह रक्षा, जेल विभाग एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो के शासन सचिव संदीप वर्मा को जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भूजल विभाग का शासन सचिव बनाया गया है। आलोक गुप्ता को वाणिज्यिक कर विभाग आयुक्त, नवीन महाजन को वित्त विभाग शासन सचिव, सुबीर कुमार को गृह रक्षा, जेल विभाग एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो के शासन सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
गिरीराज सिंह कुशवाहा को राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव, कैलाश चन्द वर्मा को सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, प्रीतम बी. यशवन्त को राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना में परियोजना निदेशक, सलविन्द्र सिंह सोहता को ऊर्जा विभाग विशिष्ठ शासन सचिव एवं राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड़ प्रबन्ध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बाबूलाल कोठारी को अतिरिक्त मिशन निदेशक आईईसी एवं विशिष्ठ शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एव अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेन्सी, मो. हनीफ को प्रबन्ध निदेशक राजफैड, वीना प्रधान को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, कुंज बिहारी गुप्ता को सीकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बन्ना लाल को महानिदेशक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, लक्ष्मी नारायण सोनी को भरतपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, रवि जैन को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
अम्बरीश कुमार को निदेशक कृषि विभाग, मातादीन शर्मा को जैसलमेर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, विनीता श्रीवास्तव को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, उर्मिला राजोरिया को निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं कन्ट्रोलर परीक्षा प्रशासनिक सुधार विभाग, आनन्दी को रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर, विश्व मोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।