कनार्टक के प्रमुख चिकित्सा सचिव ने ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

Neeraj K Pawan, Naveen Jain, नवीन जैन, नीरज के पवन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, Jaipur, Rajasthan
जयपुर। प्रदेश में संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न अभिनव योजनाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में कनार्टक केे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अतुल कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य भवन में बुधवार को आयोजित बैठक में विस्तार से जानकारी ली।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने प्रदेश में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में लगभग 2 घंटे का प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रस्तुतिकरण में निःशुल्क दवा व निःशुल्क जांच योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्युदर की सामाजिक समीक्षा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पेन्टावेलेन्ट टीका, आशा-साॅफ्ट, पीसीटीएस, ई-औषधि इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

जैन ने बताया कि प्रदेशभर के सुदूर गांव-ढ़ाणियों तक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व-पश्चात् जांच की स्थिति एवं कुपोषण उपचार सेवाओं की आॅनलाईन माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन भुगतान एवं आॅनलाईन माॅनिटरिंग से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में दृष्टिगोचर हो रहा है।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एवं निदेशक आईईसी नीरज के पवन ने इस अवसर पर प्रदेश में संचालित बेटी बचाओ अभियान के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्याें के साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिये आयोजित आईईसी गतिविधियों एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आये कम्युनिटी प्रोसेस के सलाहकार प्रतिनिधि मंडल ने भी प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3150983001813004661
item