आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 4 को

जयपुुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत राईस द्वारा संचालित राजकीय आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को शिक्षा विभाग में कार्यरत राजकीय प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड द्वितीय) एवं अध्यापक लेवल-2 (तृतीय श्रेणी) अध्यापकों के प्रतिनियुक्ति पर भरे जाने के लिए 4 सितम्बर, 2015 को साक्षात्कार होंगे।

विभाग के निदेशक अम्बरीष कुमार ने बताया कि इन राजकीय आवासीय विद्यालयों में खोडन (बांसवाड़ा), भैंसवाड़ा (जालोर), आटून (भीलवाड़ा), हिंगी (कोटा), पावटा (नागौर), छाण (सवाईमाधोपुर), वजीरपुरा (टोंक) बालिका आवासीय विद्यालय, तेलीखेड़ा, सुवाणा (भीलवाड़ा) एवं यूसुफपुरा (टोंक) बालिका आवासीय विद्यालय शामिल हैं।

इसी प्रकार बालक आवासीय विद्यालयों में मण्डोर (जोधपुर), केनपुरा (पाली), बगडी (दौसा), खेडाआसपुर (डूंगरपुर), अटरू (बारां), हरियाली (जालोर), मण्डाना (कोटा), धनवाडा (झालावाड़), सागवाड़ा (डूंगरपुर) एवं चाण्डपुरा (जालोर) के बालक आवासीय विद्यालयों में भी पदों को भरा जायेगा।

उन्होंने बताया कि कार्मिक की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रतिबन्धित जिलों में कार्यरत अभ्यर्थी की प्रतिबन्धित जिले में स्थित आवासीय विद्यालयों में ही प्रतिनियुक्ति की जायेगी। व्याख्याता के रिक्त पदों पर योग्यता रखने वाले वरिष्ठ अध्यापक एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक भी आवेदन कर सकते हैं। प्रतिनियुक्ति पर चयनित कार्मिकों को मूल वेतन का 15 प्रतिशत विशेष वेतन भत्ता एवं नि:शुल्क आवास सुविधा देय होगी।

निदेशक ने बताया कि साक्षात्कार के लिए रजिस्टे्रशन का समय 4 सितम्बर को प्रात: साढ़े 9 से 11 बजे तक ही रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 4 सितम्बर को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अम्बेडकर भवन, सिविल लाइन फाटक के पास, जयपुर के सभागार भवन में अपने मूल दस्तावेज (मय स्वप्रमाणित प्रतियां), पासपोर्ट साइज की फोटो तथा वर्तमान प्रभारी अधिकारी से सेवा सत्यापन विवरण एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होंगे।

राईस कार्यालय को पूर्व में भिजवाये गये आवेदन पत्र के अभ्यर्थी भी इस साक्षात्कार में आमंत्रित हैं। विषयवार रिक्त पदों की सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in/misc/wiirreis04 September.PDF पर देखी जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नं.0141-2220169 एवं मोबाइल नं. 9636487590 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 5732390756342655814
item