पत्रकार स्व अविनाश गौड़ की पुण्यतिथि पर लगाए जाएंगे 500 पौधे
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/plantation-in-remembrance-of-avinash-gaur.html
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के अपराध संवाददाता और युवा पत्रकार स्व अविनाश गौड की स्मृति में उनकी तीसरी पुण्यतिथि 1 सितम्बर 2015 को 500 पौधे शहरभर में लगाने का निर्णय लिया गया। यह बैठक राजस्थान श्रम जीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में अविनाश गौड के नाम से पत्रकार अविनाश गौड़ सामजिक उत्थान संस्थान का गठन किया गया, इसके बाद बैठक में 500 पौधे 1 सितम्बर को लगाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम उनके पिता विजय बहादुर गौड़ और वरिष्ठ प़त्रकार के सानिध्य में संपन्न होगा। इससे पहले भी पूर्व पुण्यतिथि पर ऐसे ही सामजिक आयोजन किए गए थे।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से वर्षभर में सामाजिक सेवा से संबंधित कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में स्थानीय सामाजिक संस्था से जुडे गोविंद नाटाणी, छोटी लाल नाटाणी, विनोद शर्मा, यश गौड़ सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि अविनाश गौड़ की राजस्थान पत्रिका में कार्यरत रहते हुए श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार और लैला-मजनू अभियान चलाने के दौरान कई धनाढ्य सेठों के बच्चों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अविनाश गौड़ के अभियान चलाने के बाद रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। उन्होंने जो महिला सुरक्षा के लिए जागृति की मशाल जलाई थी, उसको देखते हुए उनकी स्मृति में इस मानव सेवा में इस ट्रस्ट के माध्यम से छोटी से श्रद्धांजलि दी है।
बैठक में अविनाश गौड के नाम से पत्रकार अविनाश गौड़ सामजिक उत्थान संस्थान का गठन किया गया, इसके बाद बैठक में 500 पौधे 1 सितम्बर को लगाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम उनके पिता विजय बहादुर गौड़ और वरिष्ठ प़त्रकार के सानिध्य में संपन्न होगा। इससे पहले भी पूर्व पुण्यतिथि पर ऐसे ही सामजिक आयोजन किए गए थे।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से वर्षभर में सामाजिक सेवा से संबंधित कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में स्थानीय सामाजिक संस्था से जुडे गोविंद नाटाणी, छोटी लाल नाटाणी, विनोद शर्मा, यश गौड़ सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि अविनाश गौड़ की राजस्थान पत्रिका में कार्यरत रहते हुए श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार और लैला-मजनू अभियान चलाने के दौरान कई धनाढ्य सेठों के बच्चों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अविनाश गौड़ के अभियान चलाने के बाद रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। उन्होंने जो महिला सुरक्षा के लिए जागृति की मशाल जलाई थी, उसको देखते हुए उनकी स्मृति में इस मानव सेवा में इस ट्रस्ट के माध्यम से छोटी से श्रद्धांजलि दी है।