कलेक्टर के निर्देश पर सरकारी संपतियों पर पोस्टर चिपकाने वालों पर FIR दर्ज

अजमेर। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर या पेम्प्लेट लगाकर विरूपित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर निगम ने सम्पत्ति विरूपित करने पर 13 संस्थाओं एवं लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भी ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमें की कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर कल बुधवार को नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण ने एक विशेष अभियान चलाकर सम्पत्ति विरूपित करने वालों का चिन्हीकरण किया था। इन संस्थाओं, छात्रा नेताओं एवं  शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 के तहत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है।

नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि बजरंगगढ़ चौराहा स्थित श्रीनाथ माॅल में सब्जवार एन्टरप्राईजेज हयूमन रिसोर्स मैनेजमेन्ट काउंसलिंग सर्विस शाॅप नम्बर 55, तीसरा माला के व्यवस्थापक के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति पर अपना पोस्टर, बैनर लगाकर शहर का सौन्दर्यीकरण बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गई है। इसी तरह न्यू माॅडर्न सैन्ट्रल सीनियर सैकण्डरी स्कूल अनुपम नगर, भोपो का बाड़ा गड़ी मालियान अजमेर के व्यवस्थापक, राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के छात्र नेता लोकेश जाखड़, शिवम सिनियर सैकण्डरी स्कूल प्रेमनगर, फाॅसागर रोड के प्रधानाचार्य, सी वारियर्स डिफेन्स एकेडमी प्रथम तल अंगीरा काम्पलेक्स गोकुल डेयरी के पास, पुलिस लाईन रोड जवाहर नगर अजमेर के व्यवस्थापक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई।

इसी तरह स्टार डिफेन्स एकेडमी, ग्रीन हाउस पुलिस लाईन अजमेर के व्यवस्थापक, काम्पीटशन एकेडमी सावित्री स्कूल के सामने सिविल लाईन के व्यवस्थापक, एज्यू प्लस कोचिंग क्लासीस चुंगी चौकी शास्त्री नगर के व्यवस्थापक ब्लू प्रिन्ट, 5 एफ न्यू गोविन्द नगर तारागढ़ रोड अजमेर के व्यवस्थापक, ग्लोबल कैरियर एकेडमी, कैनरा बैंक के पास नगीना बाग के व्यवस्थापक, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के लोकेश चन्द्र गोदारा, न्यू स्टार्ट रैम्बुल रोड के व्यवस्थापक एवं सर्वोदय कोचिंग ममता मिष्ठान भण्डार के पास शास्त्री नगर के व्यवस्थापक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भी सार्वजनिक सम्पत्ति को विरूपित करने वालों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8865836385553858187
item