जल्दी करें Air India में निकलने वाली है 500 नए पायलट और 1500 केबिन क्रू की वैकेंसी

Air India, air india flights, crew member, विमानन क्षेत्र की सरकारी कंपनी, एयर इंडिया, वैकेंसी
नई दिल्ली। अगर आप ऐसे किसी काम की तलाश में हैं, जिसमें रहते हुए आप आकाश की ऊंचाईयों को छूना चाहते हैं और आप इसकी योग्यता रखते हैं, तो जल्द ही आपको एक सुखद समाचार मिलने वाला है। दरअसल, विमानन क्षेत्र की सरकारी कंपनी Air India में जल्द ही 500 नए पायलट और 1500 केबिन क्रू मेंबर्स की वैकेंसी निकलने वाली है, जो आपके लिए आपका कॅरिअर अनाने में मददगार साबित हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया अगले दो—तीन साल में 500 नए पायलट और 1,500 क्रू मेंबर्स की नियुक्ति करेगी। इस दौरान कंपनी के बेड़े में उल्लेखनीय विस्तार होने की उम्मीद की जा रही है। एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकष्णन ने कहा कि हम अपने बेड़े के आकार में विस्तार के मद्देनजर अगले दो से तीन साल में 700 और पायलट की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक हमने 250 पायलट नियुक्त किए हैं। इसलिए करीब 500 और पायलट की नियुक्ति कर रहे हैं। 400 पायलट के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल एयरइंडिया ने 200 प्रशिक्षु पायलट नियुक्त करने की योजना बनाई थी पर उसमें सिर्फ 78 पायलट नियुक्त किए जा सके। अब वे पायलट विभिन्न वायुमार्गों पर उड़ान भर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक करीब 150 पायलट प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे। उनके मुताबिक फिलहाल एयरइंडिया के पास 858 पायलट हैं और पिछले दो साल में करीब 100 पायलट कंपनी छोड़ गए हैं।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 9175669831935199561
item