अर्लीसेलरी ऐप से घर बैठे ही महज 10 मिनट में मिलेगा 10 हजार से लेकर 1 लाख तक का ऋण
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/07/earlysalary-app-to-provide-loan-till-one-lakh-in-few-minutes.html
नई दिल्ली। अक्सर किसी कंपनी से ऋण लेने के लिए लोगों को कई तरह की औपचारिकताएं एवं भागादौड़ी करनी पड़ती है, जिसके बावजूद भी कई लोगों की ऋण लेने की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। इस तरह के लोगों के लिए अब एक नई सुविधा शुरू हुई है, जिसके जरिये महज कुछ ही मिनटों में घर बैठे ही ऋण लेने की जरूरत पूरी हो जाएगी। इसके तहत 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का ऋण आसानी से मिल सकता है।
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार से अपना परिचालन शुरू करने वाली फिनटेक की नई पीढ़ी की कंपनी यानी स्टार्टअप अर्लीसेलरी जरूरतमंद लोगों को 10 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक के ऋण को तत्काल उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि अर्लीसेलरी एक मोबाइल ऐप है, जो अपने ऐप के जरिये लोगों को ऋण प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार, उसका मोबाइल ऐप सोशल एल्गोरिद्म तथा मशीन इंटेलीजेंस पर आधारित है, जो कि मात्र 10 मिनट में ही ऋण स्वीकृत करने के बारे में फैसला कर लेता है। कंपनी ने पुणे व बेंगलुरू में इसके परीक्षण के बाद ऐप को दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा के लिए शुरू किया है। बीते पांच साल में डेढ़ लाख से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।
कंपनी के बयान के मुताबिक, यह ऐप महानगरों के युवा वेतनभोगियों की तुरंत अल्पकालिक ऋण की मांग को पूरा करता है और आवेदन के कुछ ही घंटों में पैसा आवेदक के खाते में आ जाता है। अर्लीसेलरी के सह संस्थापक अक्षय मेहरोत्रा के अनुसार इस एप में ऋण के लिए आवेदन फेसबुक आईडी, पैन नंबर तथा बैंक लॉग-इन सत्यापन या स्टेटमेंट के साथ किया जा सकता है।
EarlySalary | earlysalary | Loan | Earlysalary App | Startup | अर्लीसेलरी | अर्लीसेलरी ऐप | मोबाइल ऐप | ऋण | लोन
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार से अपना परिचालन शुरू करने वाली फिनटेक की नई पीढ़ी की कंपनी यानी स्टार्टअप अर्लीसेलरी जरूरतमंद लोगों को 10 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक के ऋण को तत्काल उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि अर्लीसेलरी एक मोबाइल ऐप है, जो अपने ऐप के जरिये लोगों को ऋण प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार, उसका मोबाइल ऐप सोशल एल्गोरिद्म तथा मशीन इंटेलीजेंस पर आधारित है, जो कि मात्र 10 मिनट में ही ऋण स्वीकृत करने के बारे में फैसला कर लेता है। कंपनी ने पुणे व बेंगलुरू में इसके परीक्षण के बाद ऐप को दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा के लिए शुरू किया है। बीते पांच साल में डेढ़ लाख से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।
कंपनी के बयान के मुताबिक, यह ऐप महानगरों के युवा वेतनभोगियों की तुरंत अल्पकालिक ऋण की मांग को पूरा करता है और आवेदन के कुछ ही घंटों में पैसा आवेदक के खाते में आ जाता है। अर्लीसेलरी के सह संस्थापक अक्षय मेहरोत्रा के अनुसार इस एप में ऋण के लिए आवेदन फेसबुक आईडी, पैन नंबर तथा बैंक लॉग-इन सत्यापन या स्टेटमेंट के साथ किया जा सकता है।
EarlySalary | earlysalary | Loan | Earlysalary App | Startup | अर्लीसेलरी | अर्लीसेलरी ऐप | मोबाइल ऐप | ऋण | लोन