मजदूर एकता दिवस पर हजारों मजदूर हुए शामिल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/07/thousands-of-workers-includes-on-workers-unity-day.html
अलवर (आनंद प्रकाश)। 25 जुलाई 2005 कोू होन्डा प्रबंधकों के इशारे पर पुलिस प्रशासन की ओर से मजदूरों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में हर साल मनाए जाने वाले मजदूर एकता दिवस के रूप में सोमवार को होंडा यूनियन ट्रेड यूनियन कौशल के साथ इस दिन को मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए हजारों श्रमिकों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता के रूप में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल सचदेवा ने कहा कि जब से वीजेपी सरकार आई है, तभी से मजदूरों का शोषण बढ़ गया है। भाजपा सरकार मजदूरों के कानूनों को बदलना चाहती है, जिसको लेकर 2 सितंबर को देशव्यापी हडताल हो रही है। अन्य वक्ताओं में एटक के राज्य अध्यक्ष बलदेव सिंह घनघस सीटू के राज्य अध्यक्ष सतवीर सिंह, एटक के महासचिव बीचूगिरी, इंटक के राज्य अध्यक्ष अमित यादव, AIUTUC से राजेन्द्र सिंह, हिन्दू मजदूर सभा से बी एस यादव थे।
होन्डा यूनियन व एटक प्रधान सुरेश गौड ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद भी होन्डा प्रबंधक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस तरीके से उपप्रधान को सस्पेंड किया हुआ है और कम्पनी में आंतक का महौल बनाया जा रहा है, उसे युनियन बर्दाश्त नहीं करेगी और जल्दी ही आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसमें सभी को शामिल करेंगे।
सोमवार को मजदूर एकता दिवस पर आयोजित जनसभा में लगभग 15 हजार मजदूरों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से होन्डा, नपिनो, मुंजाल शोभा, FCC, रिको, सत्यम आॅटो, मारुति सुजुकी, सुजुकी पावर ट्रेन, इंडोरनेश, हाईलैकस, सोना कोया, सोना सोमीक, हेमा, एमके, टालबुश, मारुति उघोग विहार, नपिनो उघोग विहार, आर्कोटेक बावल, घोसी बावल, रिको आटो धुरूहेडा, हीरो ओटो धारूहेडा, डेलफाई युनियन, अमेटक, NHK, सुपरीयम, RGP, आट्रम मेट्रो सिधरावली, अमूल दुध डेयरी, असती, सनवीम, परफेक्टी, सुजुकी बाईक, रसकीन टाइटस, BANDI INDIA, माईक्रो टेक, मार्क एकजासट, AG आदि यूनियनों ने भाग लिया।
होंडा यूनियन के अध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया कि, अनिल पवार एटक महासचिव, यशपाल राणा HMS, मारुति सुजुकी कामगार युनियन प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव कुलदीप जांघू, हीरो कार्य गुड़गांव प्रधान सत्यनारायण, हीरो मोटो कार्य धरूहेडा प्रधान शिव कुमार, इंटक प्रधान सतपाल गिल, AIUTU से रामकुमार, FCC रिको युनियन प्रधान सतीश खटखट, रिको युनियन प्रधान राजकुमार, होंडा यूनियन महासचिव संदीप गुज्जर, असाई युनियन प्रधान राकेश, नरोलक युनियन प्रधान सतपाल सिह, सोना कोयो प्रधान रामरूप सिह आदि ने संबोधित किया।
मुख्य वक्ता के रूप में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल सचदेवा ने कहा कि जब से वीजेपी सरकार आई है, तभी से मजदूरों का शोषण बढ़ गया है। भाजपा सरकार मजदूरों के कानूनों को बदलना चाहती है, जिसको लेकर 2 सितंबर को देशव्यापी हडताल हो रही है। अन्य वक्ताओं में एटक के राज्य अध्यक्ष बलदेव सिंह घनघस सीटू के राज्य अध्यक्ष सतवीर सिंह, एटक के महासचिव बीचूगिरी, इंटक के राज्य अध्यक्ष अमित यादव, AIUTUC से राजेन्द्र सिंह, हिन्दू मजदूर सभा से बी एस यादव थे।
होन्डा यूनियन व एटक प्रधान सुरेश गौड ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद भी होन्डा प्रबंधक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस तरीके से उपप्रधान को सस्पेंड किया हुआ है और कम्पनी में आंतक का महौल बनाया जा रहा है, उसे युनियन बर्दाश्त नहीं करेगी और जल्दी ही आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसमें सभी को शामिल करेंगे।
सोमवार को मजदूर एकता दिवस पर आयोजित जनसभा में लगभग 15 हजार मजदूरों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से होन्डा, नपिनो, मुंजाल शोभा, FCC, रिको, सत्यम आॅटो, मारुति सुजुकी, सुजुकी पावर ट्रेन, इंडोरनेश, हाईलैकस, सोना कोया, सोना सोमीक, हेमा, एमके, टालबुश, मारुति उघोग विहार, नपिनो उघोग विहार, आर्कोटेक बावल, घोसी बावल, रिको आटो धुरूहेडा, हीरो ओटो धारूहेडा, डेलफाई युनियन, अमेटक, NHK, सुपरीयम, RGP, आट्रम मेट्रो सिधरावली, अमूल दुध डेयरी, असती, सनवीम, परफेक्टी, सुजुकी बाईक, रसकीन टाइटस, BANDI INDIA, माईक्रो टेक, मार्क एकजासट, AG आदि यूनियनों ने भाग लिया।
होंडा यूनियन के अध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया कि, अनिल पवार एटक महासचिव, यशपाल राणा HMS, मारुति सुजुकी कामगार युनियन प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव कुलदीप जांघू, हीरो कार्य गुड़गांव प्रधान सत्यनारायण, हीरो मोटो कार्य धरूहेडा प्रधान शिव कुमार, इंटक प्रधान सतपाल गिल, AIUTU से रामकुमार, FCC रिको युनियन प्रधान सतीश खटखट, रिको युनियन प्रधान राजकुमार, होंडा यूनियन महासचिव संदीप गुज्जर, असाई युनियन प्रधान राकेश, नरोलक युनियन प्रधान सतपाल सिह, सोना कोयो प्रधान रामरूप सिह आदि ने संबोधित किया।