मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ता को बताया अर्जुन और हर सीट को ​कहा मछली

Jaipur, Rajasthan, Vasundhara Raje, CM house, Rajasthan Chief Minister, Jaipur Letest News, Assembly Election
जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर आज हजारों की तादाद में मौजूद माली-सैनी समाज के प्रदेशभर से आए लोगों के बीच मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज से चुनाव का बिगुल बज गया है। हर कार्यकर्ता अर्जुन है और हर सीट मछली है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप कोई निशाना नहीं चूकोगे।

युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी के नेतृत्व में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आये माली समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आज से सब आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दें। जनता के बीच जाएं और उनके दुख-दर्द सुनें और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का पूरा प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग, बोर्ड एवं अन्य संस्थाओं में जिन भी लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, वह उनकी काबिलियत के आधार पर दी गई है। इसलिए सभी लोग चुनावों की तैयारियों में जुटकर अपनी काबिलियत साबित करें। उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपने दौरों का हिसाब मांगूंगी।

इस अवसर पर युवा बोर्ड अध्यक्ष ने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का पूरे समाज की ओर से आभार जताया। सैनी समाज के विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों की ओर से मुख्यमंत्री को गदा, तस्वीरें, प्रतिमाएं भेंट कर तथा मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में माली समाज के लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3198473620765637370

Watch in Video

Comments

item