संदिग्धों में राजस्थान का कोई नहीं : एटीएस

isis agent in india, isis agent Sirajuddind, isis agent arrest in Jaipur, ATS, ATS chief Alok Tripathi, जयपुर, एटीएस, आईएस एजेन्ट, सिराजुद्दीन, एटीएस चीफ आलोक त्रिपाठी
जयपुर। एटीएस द्वारा इण्डियन ऑयल कॉर्पाेरेशन में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत आईएस एजेन्ट को गुरुवार को जवाहर नगर इलाके में स्थित जवाहर एनकलेव से गिरफ्तार किए गए सिराजुद्दीन से शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सिराजुददीन जवाहर नगर एनक्लेव में अपनी पत्नी के साथ करीब डेढ साल से रह रहा था। लेकिन चार महीने पहले ही इसने अपनी पत्नी को बैंगलूरू भेज दिया। एटीएस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हे बाहर भेजा है। आईएसआई एजेन्ट सिराजुद्दीन के पकडे जाने के बाद राजधानी में एसपी व आईजी रेंज को राजधानी में कड़ी निगरानी के आदेश जारी किए हैं।

एटीएस चीफ आलोक त्रिपाठी ने कहा कि आंतकी से पूछताछ में जो सामना आएगा, उसे जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरोह में भारत के दूसरे राज्यों समेत अन्य देश के भी आंतकी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा जानकारी देना संभव नहीं है।

हालांकि एटीएस चीफ आलोक त्रिपाठी ने कहा कि संदिग्धों में राजस्थान से कोई नहीं है। आज दोपहर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम सिराजुद्दीन को आज कोर्ट में पेश करेंगे और रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेंगे। पूछताछ के बाद जो बातें सामने आएगी, उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सिराजुद्दीन करीब डेढ़ साल से आईओसी में कार्यरत रहा है। उन्होंनें इस बात से भी इंकार किया कि इस मामले में राजस्थान का कोई और नाम भी शामिल हो सकता है। पूछताछ में उसके नेटवर्क से जुड़े सदस्यों की धरपकड़ के लिए पूछताछ की जाएगी। अभी तक इसमें किसी भी राजस्थान निवासी के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। एटीएस चीफ ने बताया कि एजेंट कई देशों से सम्पर्क में है और वहां उनसे एजेंट की बातचीत होती है। सिराजुद्दीन के नेटवर्क में देश के बाहर और अंदर भी इसके सदस्य शामिल है।

आज किया जायेगा कोर्ट में पेश

एटीएस टीम आज सिराजुद्दीन को कोर्ट में पेश करेगी, जहां से एटीएस टीम उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। एटीएस अधिकारियों की पूछताछ में सामने आया है कि सिराजुद्दीन गुलबर्गा कर्नाटक का निवासी है और उसके सीरिया जैसे कई देशों के साथ सम्पके है और ये करीब तीन-चार वर्ष से यहां रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आईएस से जोडऩे का प्रयास कर रहा था और इसने सोशल मीडिय़ा पर अपने कई ग्रुप भी बना रखे थे। 15 दिन पहले म़ुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस टीम ने इसकी निगरानी शुरू की थी और आईएस एजेन्ट होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एटीएस टीम ने उसे दबोच लिया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 958884672889660111
item