अब सिखों के इतिहास की जानकारी भी देगा यह ऐप

App, Sikhs, History of Sikhs, Sikh Heritage Trail App, सिख हैरिटेज ट्रेल ऐप, सिंगापुर, सिखों के इतिहास के बारे में जानकारी
सिंगापुर। सिखों के इतिहास के बारे में जानकारी देने एवं सिखों की विरासत से रूबरू कराने के लिए सिंगापुर में एक एेप लांच किया गया है। इस ऐप पर सिखों की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई है। यह एेप एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर दोनों में उपलब्ध है।

द संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक, नेशनल हैरिटेज बोर्ड की वित्तीय मदद से 'सिख हैरिटेज ट्रेल' ऐप को सिंगापुर में शनिवार को लॉन्ख् किया गया है। इस ऐप को 29 वर्षीय इशविंदर सिंह ने विकसित किया है, जो कि एक एयरोस्पेस कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं।

इस एेप में सिंगापुर में वर्ष 1850 में जेल में बंद किए गए सिखों की सुनवाई तक का इतिहास उपलब्ध है। उन दिनों सिंगापुर ब्रिटिश साम्राज्य का एक उपनिवेश था। पंजाब में तब ब्रिटिश राज के खिलाफ दिवंगत महाराज सिंह की वीरता और समर्थकों के साथ अंग्रेज सरकार के खिलाफ उनके विद्रोह की जानकारी एेप में है।

बताया गया है कि सिख शहीद भाई महाराज सिंह का ब्यौरा भी इस एेप में है, जिन्हें 1850 में औतराम जेल में बंद किया गया था और 1856 में जेल में ही उनका निधन हो गया था। यह जेल अब बंद पड़ी है। सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल जिस मैदान में है, वहां पेड़ों के बीच एक कब्र शहीद भाई महाराज सिंह की थी, जिसे वर्ष 1966 में सिलात रोड सिख मंदिर (गुरुद्वारा) स्थानांतरित किया गया।

इस ऐप में औतराम रोड के आसपास का सिपाही लाइंस एरिया और कैंटोनमेंट रोड भी है, जहां ब्रिटिश राज के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपनी बैरकें बनाई थीं। बुकित ब्राउन कब्रिस्तान और आसपास के कब्रिस्तान भी इस ऐप में अपने इतिहास के साथ हैं, जहां सिख गार्ड की 30 जोड़ी प्रतिमाएं हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

मोबाइल टावरों और ईएमएफ रेडिएशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाना चाहिए : मनोज सिंहा

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को सुगम बनाने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के हिस्से के रूप में राजधानी जयपुर में आज संचार मंत्रालय के मार्ग...

डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते जयपुर नगर निगम का सीएफओ गिरफ्तार, घर की तलाशी में 60 लाख रुपए बरामद

जयपुर। एसीबी की टीम ने गुरीुवार देर रात कार्रवाई करते हुए जयपुर नगर निगम के एक सीएफओ को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं सीएफओ के घर की तलाशी में उसके घर से 60 लाख...

आपके फोन में इंस्टॉल ये ऐप कर रही हैं आपकी जासूसी, सरकार ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। आजकल लगभग हर हाथ में एक स्माटफोन का दौर है और ऐसे में स्मार्टफोन रखने वाले लोगों के मोबाइल में नित नई ऐप भी डाउनलोड और इंस्टॉल की जा रही है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि आपके फोन में इंस...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Comments




item