Yahoo के 1700 कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार, जा सकती है CEO की भी नौकरी
गौरतलब है कि याहू के कर्मचारियों में से 15 प्रतिशत कटौती के इस बहुप्रतीक्षित फैसले की घोषणा कल की गई थी। इस छंटनी के साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कंपनी मेयर पर जितना समय और साधन जाया कर रही है, वह कितने काम का है। याहू की सीईओ मेरिसा मेयर कंपनी की करीब एक अरब डॉलर की अवांछित सेवाएं बेचना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने अभी इनकी पहचान नहीं की है।
मेयर ने यह भी कहा कि याहू का निदेशक मंडल ऐसे रणनीतिक विकल्पों पर विचार करेगा, जिसके तहत कंपनी अपना सभी इंटरनेट परिचालन बेच सकती है। ऐसे में उनका यह रूख कुछ शेयरधारकों के आगे झुकने के समान माना जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि वेरिजन, एटीएंडटी और कॉम्कास्ट जैसी कुछ कंपनियां याहू के मुख्य कारोबार में रचित ले सकती हैं।
याहू की सीईओ मेरिसा मेयर ने भरोसा जताया कि उनकी अपेक्षाकृत छोटी और केंद्रित कंपनी के तौर पर याहू के परिचालन की योजना से हमारा भविष्य नाटकीय तौर बेहतर होगा और हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी तथा उपयोक्ताओं, विज्ञापनदाताओं एवं भागीदरों में आकषर्ण बढ़ेगा।