प्रदेशभर के स्टाम्प विक्रेता हड़ताल पर
राजस्थान लाइसेंस्ड स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री महेश झालाणी ने बताया कि गत वर्ष आंदोलन के बाद सरकार ने ब्रिकी सीमा 50 हजार से बढ़ाकर पूर्ववत तीन लाख रुपए तक करने की वित्त विभाग को अनुशंसा की थी। इसी वजह से हमने आंदोलन को खत्म कर दिया था, लेकिन इसके बाद विभाग ने सीमा अब तक नहीं बढ़ाई।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों-विधायकों ने भी सीमा बढ़ाने के लिए सरकार से अनुशंसा की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब स्टाम्प विक्रेताओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा।