प्रदेशभर के स्टाम्प विक्रेता हड़ताल पर

Stamp, stamp duty registry, stamp vendors, स्टाम्प वेण्डर्स हड़ताल पर, स्टाम्प विक्रेता
जयपुर। प्रदेशभर में आज बीस हजार से अधिक स्टाम्प वेण्डर्स हड़ताल पर रहे, जिससे स्टाम्प, अदालती फॉर्म, पाई पेपर व टिकटों का विक्रय नहीं हो पाया  और कामकाज ठप पड़ा रहा। स्टाम्प विक्रेताओं ने राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 2014 के नियम 23 में परिवर्तन को लेकर जिलाधीश कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, बार एसोसिएशनों ने भी हड़ताल का समर्थन किया।

राजस्थान लाइसेंस्ड स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री महेश झालाणी ने बताया कि गत वर्ष आंदोलन के बाद सरकार ने ब्रिकी सीमा 50 हजार से बढ़ाकर पूर्ववत तीन लाख रुपए तक करने की वित्त विभाग को अनुशंसा की थी। इसी वजह से हमने आंदोलन को खत्म कर दिया था, लेकिन इसके बाद विभाग ने सीमा अब तक नहीं बढ़ाई।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों-विधायकों ने भी सीमा बढ़ाने के लिए सरकार से अनुशंसा की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब स्टाम्प विक्रेताओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8221309077336912898
item