आभा गांधी को बेस्ट सचिव का मिला अवार्ड
संभागीय अध्यक्ष डा. अशोक शर्मा एवम् प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वितीय लायन सतीश बंसल ने उक्त अवार्ड वैशाली नगर स्तिथ लायंस भवन में आयोजित "समर्पण सेवा-2016" संभागीय अधिवेशन में क्लब सचिव आभा गांधी को प्रदान किये।
इसके अतिरिक्त उमंग क्लब को रक्तदान, जरूरतमंदों की सर्वोत्तम सेवा एवम् लायनवाद के प्रचार-प्रसार के लिए भी तीन अवार्ड प्राप्त हुए। इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल ओ.एल. दवे, मणिलाल गर्ग, विनयचंद सोगानी, आर.के. अजमेरा, सुधीर सोगानी सहित अन्य पदाधिकारियो ने उमंग क्लब को पांच अवार्ड प्राप्त होने पर बधाई दी।